बरेली: राजस्थान चुनाव के लिए 440 होमगार्ड रवाना
डेमो इमेज
बरेली, अमृत विचार: बरेली से 444 होमगार्ड राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। होमगार्ड कमांडेंट शैलेन्द्र प्रताप ने बताया कि चुनाव के लिए 440 होमगार्डों को मंगलवार दोपहर इस्लामिया ग्राउंड से रवाना किया गया। ये सभी राजस्थान के अलवर जिला में तैनात रहेंगे। 26 नवंबर के बाद होमगार्ड वापस आएंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: महिलाओं और युवाओं के नाम मतदाता सूची में करें शामिल
