बरेली: महिलाओं और युवाओं के नाम मतदाता सूची में करें शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2024 से 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। महिला मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में विशेष रूप से शामिल करें। वह मंगलवार को एनआईसी सभागार में निर्वाचन से जुड़े जिले के सभी अफसरों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे थे।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर सहित निर्वाचन से जुड़े अफसर वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: जीआईएस सर्वे पर प्रश्नचिह्न : निगम को आवासीय टैक्स, मगर मौके पर हैं दुकानें, जोन -2 में राजस्व के साथ हो रहा खिलवाड़

संबंधित समाचार