मुरादाबाद : 23 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडटों ने चलाया स्वच्छता अभियान
मुरादाबाद, अमृत विचार। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट द्वारा बुधवार को एनसीसी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत अंबेडकर पार्क सिविल लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनसीसी कैडेटों ने मेजर राजीव ढल, सूबेदार मेजर जगवंत सिंह एवं सूबेदार रामाजुन के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस मौके पर मेजर राजीव ढल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है इसी क्रम में 20 नवंबर से 27 नवंबर तक एनसीसी दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एनसीसी कैडेट ने स्वच्छता अभियान चलाकर डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया और वहां लगी मूर्तियों को साफ किया। मेजर राजीव ढल ने कहा की इन एनसीसी कैडेट में बचपन से ही इस प्रकार के संस्कार डालना जिससे कि यह स्वच्छता के प्रति जागरूक हो आवश्यक है।
भारतवर्ष को साफ रखना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इसी जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए एनसीसी कैडेट को स्वच्छता अभियान में लगाया गया। सूबेदार मेजर जगवंत सिंह ने बताया एनसीसी पखवाड़े के अंतर्गत 23 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और 26 नवंबर को महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें एनसीसी कैडेट द्वारा रक्तदान किया जाएगा।
सूबेदार रामाजुन ने कहा कि एनसीसी एक ऐसा संगठन है सेकंड लाइन ऑफ़ डिफेंस कहा जाता है। अरुण कुमार शुक्ला ने कहा एनसीसी छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने एवं समाज व देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा करती है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला, सूबेदार मेजर जगवंत सिंह, सूबेदार राम जुन, सावन कुमार, हिमांशु सैनी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: गौतम गम्भीर की केकेआर में वापसी', लखनऊ सुपर जायंट्स का छोड़ा मेंटर पद
