फर्रुखाबाद: तारपीन तेल की दुकान में लगी भीषण, नौ लोग झुलसे, पांच रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। यूपी के फर्रुखाबाद जिले के गुड़ मंडी तिराहे के समीप तारपीन तेल दुकान में भीषण आग से दमकल कर्मी समेत 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हे उच्चचिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है। भीषण आग बामुश्किल दो घंटे बाद केमिकल से बुझ सकी। घटना से शहर में हडकंप मच गया।

नगर के मोहल्ला जवाहरगंज सब्जी निवासी मदन गोपाल की गुड़ मंडी तिराहे पास तारपीन तेल की दुकान है। बुधवार को दुकान के अंदर रखे तेल के ड्रम में आग लग गई। इससे वह व उनका पुत्र रिंकन चीख पड़ा, और वह पिता को लेकर बाहर दौड़ा।  उन्होंने मदद की पुकार लगाई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान आग ने पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया। दुकान से तेजी से आग का गुबार निकलने लगा। धमाके से लोग घबरा गए। 

आग के गुबार की चपेट में आकर दुकान मालिक का पुत्र रिंकन, रोड से निकल रहे ई रिक्शा चालक शिवम, उसमें बैठी सवारी सूरज निवासीगण रुटौल, जवाहरगंज सब्जी मंडी निवासी आसिफ, मुख्य चैराहा निवासी समीर, कूचा गंगादरवाजा निवासी विकास वर्मा व बच्ची सानिया बुरी तरह झुलस गई। वहीं श्यामागेट निवासी उनके पड़ोसी कपड़ा दुकानदार उज्जवल गुप्ता भी गंभीर रूप से झुलस गए। 

सूचना पर कोतवाली प्रभारी भोलेंद्र चतुर्वेदी, एसआई सुनील कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और झुलसे लोगो को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से शिवम, समीर, उज्जवल, सानिया व आसिफ को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर ने तुरन्त भीषण आग की जानकारी एसपी विकास कुमार को दी। एसपी फौरन आग के संबंध में पड़ोसी जनपद एटा के पुलिस अधीक्षक से बात की। वहां के एसपी ने  तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। जहां अलीगंज से दमकल कर्मी सबसे पहले पहुंच गए।
 
आग इतनी भीषण थी, एक दमकल गाड़ी से कार्य नहीं चल सका, जिस पर जिला मुख्यालय से फायर स्टेशन से दूसरी दमकल गाड़ी पहुंची। दमकल कर्मियो ने आग बुझाने का प्रयास किया। अचानक आग का गोला निकलने से अलीगंज फायर स्टेशन के दमकल कर्मी मोनू झुलस गए। उन्हें भी सीएचसी में भर्ती कराया गया। काफी मशक्कत के बाद प्रेशर से केमिलकल अंदर डाला गया। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।  एसपी विकास कुमार ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सुरक्षा के तौर पर पुलिस मौके पर तैनात है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: पेड़ पर बकरियों के लिए पत्ती तोड़ रहा किशोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, मौत, कोहराम

संबंधित समाचार