बहराइच: महिला का क्षत विक्षत हालत में मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रेलवे पटरी के निकट शरीर और थोड़ी दूर पर मिला सर

जरवल रोड/बहराइच। लखनऊ-गोंडा रेल मार्ग पर बुधवार शाम को एक अज्ञात महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में एल्गिन ब्रिज घाघराघाट खासेपुर गांव के सामने पड़ा मिला है। काफी प्रयास के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

cats0

जरवल रोड थाना अंतर्गत एल्गिन ब्रिज के निकट एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। जिसका सिर व दोनों हाथ धड़ से अलग है। सूचना पर चौकी प्रभारी घाघराघाट आदित्य कुमार, महिला कांस्टेबल रूचि पाण्डेय, कांस्टेबल सिद्धार्थ, रनंजय शाहनी, शिव पूजन, राहुल यादव आदि फोर्स मौके पर पहुंचे।

शव की पहचान के लिए आसपास के स्थानीय लोगों को बुलाया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। चौकी प्रभारी घाघरा घाट आदित्य कुमार ने बताया कि पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत कैसे हुई है, अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: PM Modi पर राहुल गांधी के बयान पर बोले Keshav Prasad Maurya - उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है

संबंधित समाचार