बरेली: गेंदा की खुशबू से महकेगी किसानों की बगिया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग प्रति हेक्टेयर भूमि पर 20 हजार रुपये का देगा अनुदान, शासन से निर्धारित दो कंपनियों के बीज खरीदकर भी 40 फीसदी अनुदान पा सकेंगे किसान, फूलों की खेती को मिलेगा बढ़ावा

बरेली, अमृत विचार : जिले के किसान गेंदा फूल की खेती से न सिर्फ अपने जीवन की बगिया को महका सकेंगे, बल्कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। इसको लेकर जिले में पहली बार किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। शासन ने इसके लिए 120 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रति हेक्टेयर पर किसानों को 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

विभागीय अफसर के अनुसार बदलते समय के साथ अब जिले में फूलों की मांग बढ़ी है। शादी समारोह से लेकर पूजा-अर्चना के लिए प्रतिदिन फूलों की काफी खरीदारी की जाती है। वर्तमान में बड़े पैमाने पर कुतुबखाना में ही फूलों की बिक्री होती है। जिले में गेंदा की खेती महज कुछ किसानों तक सिमटकर रहने से स्थानीय बाजारों में फूल की आपूर्ति अन्य बाजारों से किए जाने पर सरकार ने गेंदा की खेती को बढ़ावा देने के लिए पहल की है।

यहां की मिट्टी से उपजे फूल बाजारों के अलावा आसपास के जनपदों में भी उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन आवेदन के साथ किसान को जमीन का अद्यतन रसीद, आधार कार्ड और पंजीकरण संलग्न करना होगा। मुजफ्फरनगर और लखनऊ की दो कंपनियां बीज के लिए इनपैनल की गई है। इनके यहां के बीज खरीदने पर ही किसानों को मिलने वाली अनुदान की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

प्रति हेक्टेयर 40 हजार आती है लागत: बिथरी क्षेत्र के बागवान राजीव आर्य बताते हैं कि गेंदे की खेती में लगभग 40 हजार प्रति हेक्टेयर की लागत आती है। सरकार की ओर से चालीस फीसदी अनुदान देने की व्यवस्था से फूलों की खेती की तरफ किसानों को रुझान बढ़ना तय है। एक हेक्टेयर खेत में 35 हजार पौधे लगते हैं।

जिले में गेंदा की खेती को 120 हेक्टेयर लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसकी खेती पर किसानों को 40 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। फिलहाल किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। एक व्यक्ति अधिकतम दो हेक्टेयर में गेंदा फूल की खेती कर अनुदान का लाभ ले सकता है। -पुनीत पाठक, जिला उद्यान अधिकारी

ये भी पढ़ें - बरेली: गन्ना की अवैध खरीद में चीनी मिल अधिकारियों के नाम भी एफआईआर में शामिल

संबंधित समाचार