बरेली: मरीजों की कोई परवाह नहीं... जीवन रक्षक दवाएं भी कूड़े में, वीडियो वायरल
तीन सौ बेड अस्पताल में कूड़ेदान में मिलीं दवाएं, दवाओं पर एक्सपायर की तिथि पड़ी है नवंबर तक की
बरेली, अमृत विचार : मरीजों की दी जाने वाली दवाएं कूड़ेदान में डंप की जा रही हैं। तीन सौ बेड अस्पताल में बुधवार को कूड़ेदान में दवाएं पड़ी मिलीं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इससे अफसरों में खलबली मच गई है। पहले भी अनियमितताएं सामने आती रही हैं।
यहां ओपीडी में आने वाले मरीज अक्सर डॉक्टर की लिखी दवाएं पूरी न मिलने की शिकायत करते हैं, अब कूड़ेदान में दवाएं मिलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो में जो दवाएं कूड़ेदान के पास पड़ी दिखाई दे रही हैं, उनमें कुछ आंख और कान के ड्राप, टेबलेट के पत्ते हैं।
वहीं इन पर जो एक्सपायरी तिथि लिखी हुई है वह नवंबर अंत तक की है। बावजूद दवाएं मरीजों को वितरण करने के स्थान पर किसी व्यक्ति ने कूड़ेदान में फेंक दीं। दवाओं के साथ बॉयो मेडिकल वेस्ट भी पड़ा है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अस्पताल में बॉयो मेडिकल वेस्ट का भी ठीक प्रकार से निस्तारण नहीं किया जा रहा है।
पूर्व में भी मामले हो चुके हैं उजागर: कूड़ेदान में दवाएं मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कोविड काल में अस्पताल के कूड़ेदान में भारी मात्रा में कोरोना जांच किट भी मिली थीं। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ के आदेश पर जांच की गई, लेकिन कार्रवाई कागजों तक ही सीमित रह गई।
कूड़ेदान में पड़ी दवाओं का वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो यह गंभीर विषय है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई होगी।- डॉ. विश्राम सिंह, सीएमओ
ये भी पढ़ें - बरेली: सिपाही ने उधार मांगने पर जेल भिजवाने की दी धमकी, एडीजी के आदेश रिपोर्ट दर्ज
