बरेली: सिपाही ने उधार मांगने पर जेल भिजवाने की दी धमकी, एडीजी के आदेश रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आर्थिक तंगी का हवाला देकर सिपाही ने युवती से लिए थे 50 हजार

बरेली, अमृत विचार : कंट्रोल रूम में तैनात सिपाही ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर युवती से 50 हजार रुपये उधार लिए। युवती ने जेवर गिरवी रखकर 35 हजार रुपये दिए। युवती का आरोप है कि सिपाही ने समय पर रुपये वापस नहीं किए और दोबारा मांगने जेल भिजवाने की धमकी दी। एडीजी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गल्ला मंडी नेकपुर निवासी नीरज मौर्या के मुताबिक गौतम उर्फ प्रदीप पुलिस विभाग में सिपाही है। उसकी कंट्रोल रूम में तैनाती है। उनकी गौतम से जान पहचान थी। नौ महीने पहले उसने आर्थिक तंगी का हवाला देकर उनसे 50 हजार रुपये उधार मांगे थे। मजबूरी देखते हुए उन्होंने अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर करीब 35 हजार रुपये दिए।

सिपाही ने एक महीने बाद रुपये वापस करने का वादा किया लेकिन नहीं दिए। जब उन्होंने रुपये मांगे तो सिपाही ने धमकी दी कि वह किसी मुकदमे में जेल भिजवा देगा। एडीजी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अस्पताल और मदिरों के बाद स्कूलों को ईट राइट प्रमाणन, रिखी सिंह और गुरुगोबिंद सिंह कॉलेज ईट राइट स्कूल घोषित

संबंधित समाचार