लखनऊ: यूपी पुलिस मुख्यालय में मनाया गया झंडा दिवस, डीजीपी सहित कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। लखनऊ पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में गुरुवार को यूपी पुलिस ने अपना झंडा दिवस मनाया। इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ-साथ पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी विजय कुमार और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार भी शामिल हुए। इस मौके पर डीजीपी ने पुलिस झंडे को सलामी दी।

इसके अलावा मौजूद पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए डीजीपी विजय कुमार ने झंडा दिवस के बारे में विस्तार से बताया। डीजीपी ने कहा कि 23 नवंबर 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को फ्लैग प्रदान किया था। 

तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह झंडा पुलिस और पीएसी के बलों द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता के फलस्वरूप दिया गया था। जो आज हमारी सबसे बड़ी पहचान है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ; जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार