बिहार से काम का प्रलोभन देकर बुलाया कानपुर: शहर में आरोपितों ने अपहरण कर जमकर की पिटाई, ऐसे फंसे पुलिस के चंगुल में

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बिहार से काम का प्रलोभन देकर कानपुर बुलाकर युवक का अपहरण किया।

बिहार से काम का प्रलोभन देकर कानपुर बुलाकर युवक का अपहरण किया। आरोपितों ने युवक की जमकर पिटाई भी की।

कानपुर, अमृत विचार। बिहार से काम का प्रलोभन देकर कानपुर बुलाकर युवक का अपहरण किया। आरोपितों ने युवक की जमकर पिटाई भी की। पीड़ित ने बताया कि काम दिलाने के बहाने घंटाघर से पिंटू और मुन्ना नामक युवक ने शहर बुलाया। इसके बाद ओमनी वैन से अपहरण करने के बाद जमकर पिटाई की।

पीड़ित के अनुसार अपहरण के बाद परिजनों से तीन लाख की फिरौती भी आरोपियों ने वसूली। 20 घंटे से ज्यादा समय से अपहरणकर्ता शहर में युवक को पुलिस का स्टीकर लगी ओमनी वैन में रखकर खुलेआम घूमते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। साइड नंबर वन चौराहे पर वाशरूम जाने के बहाने वैन से उतर युवक ने शोर मचाया। तब मौके पर पहुंची भीड़ और टीएसआई ने अपहरणकर्ता को मौके से दबोच लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पूरा मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र के किदवई नगर चौकी का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: पुलिस लाइन आदेश कक्ष में लगे ट्रांसफार्मर और चकेरी के सजारी गांव के जंगल में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू

 

संबंधित समाचार