कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता का जाना हाल, पुलिस की कार्रवाई से दिखे असंतुष्ट
बहराइच। जिला महिला अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता से गुरुवार को कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर प्रतिनिधित्व मंडल ने मुलाकात की। इसके बाद प्रेसवार्ता करते हुए पीसीसी सदस्य ने कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है। उन्होंने दो से अधिक आरोपियों के होने की बात कही।
बहराइच शहर में 17 नवंबर की रात को रिक्शा चालक द्वारा अपने सहयोगियों के साथ युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। घटना ने जहा एक तरफ खाकी की सक्रियता को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया, वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में 6 पुलिस की टीमें गठित कर मामले के अनावरण की कार्यवाही में पुलिस जुट गई।
पुलिस ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले सहयोगी को 21 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी भी मुख्य अभियुक्त फरार चल रहा है।
कांग्रेस पार्टी के हाई कमान द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष जेपी मिश्रा के नितृत्व में पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल गया। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रेप पीड़िता से मुलाकात की।
इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और पीसीसी राजेश तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा पीड़िता से मुलाकात की गई है। उन्होंने कहा कि युवती की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। उनका कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है। क्योंकि पुलिस द्वारा अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
राकेश तिवारी ने कहा कि हम इस रिपोर्ट को अपने हाई कमान को भेजेंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, महिला अध्यक्ष कमल सोनी, उपाध्यक्ष मुनाउ मिश्र, नदीम अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश तिवारी, गोपीनाथ, छात्र सभा जिलाध्यक्ष फरीद हुसैन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की मौत के मामले में कोच की भी लापरवाही आई सामने!, FIR दर्ज
