लखनऊ: खुले मैदान में छात्र कर रहे थे खेल प्रतिभा का प्रदर्शन, अचानक हेलीकॉप्टर के उतरने से उखड़ गये तंबू, मची भगदड़
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित लामार्टिनियर कॉलेज बुधवार को 139 वां जूनियर स्कूल खेल दिवस मना रहा था। खेल दिवस का आयोजन कॉलेज के पोलो ग्राउंड पर किया गया था। इस दौरान भारी तादात में बच्चे, टीचर और अन्य लोग मौजूद थे। इसी बीच बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
दरअसल, जिस पोलो ग्राउंड पर कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग ग्राउंड पर हो गई। जिसके कारण खेल दिवस पर लगे तंबू, छतरियां, खम्भे, झंडे उखड़ गये और वहां मौजूद बच्चे और अन्य लोगों में भगदड़ मच गई। घोड़े और ड्रेसेज का कौशल दिखा रहे छात्रों और दशर्कों के चारो तरफ धूल ही धूल हो गई। जिसके कारण खेल का मैदान अचानक भगदड़ और चीखों की गूंज में बदल गया।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में लामार्टिनियर कॉलेज की तरफ से सिविल एविएशन विभाग से शिकायत की गई है। बताया जा रहा है कि जो हेलीकॉप्टर लामार्टिनियर कॉलेज के पोलो ग्राउंड पर बने हेलीपैड पर उतरा था, उसकी पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी।
जब यह हेलीकॉप्टर उतरा उस समय वहां पर खेल प्रतियोगिता चल रही थी। वहां भारी तादाद में बच्चे मौजूद थे। बिना सूचना के इस तरह से हेलीकॉप्टर उतरने से हादसा भी हो सकता था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस झंडा दिवस पर डीजीपी विजय कुमार ने सीएम योगी को लगाया फ्लैग, झंडे को दी सलामी
