लखनऊ: पुलिस झंडा दिवस पर डीजीपी विजय कुमार ने सीएम योगी को लगाया फ्लैग, झंडे को दी सलामी
लखनऊ। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ के 5 कालीदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फ्लैग पिन लगाया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस झंडा दिवस के मौके पर ट्वीट कर पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों एवं उनके परिजनों को 'पुलिस झंडा दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं!, आमजन की सेवा एवं सुरक्षा हेतु कर्तव्य-पथ पर अविराम गतिशील यूपी पुलिस पर हम सभी को गर्व है।

बता दें कि पुलिस झंडा दिवस के मौके पर यूपी पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस के मुखिया विजय कुमार ने झंडे को सलामी दी और सभी को पुलिस झंडा दिवस की बधाई दी। वहीं इस अवसर पर डीजीपी विजय कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को झंडा लगाकर सम्मानित भी किया।

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एटीएस और एसडीआरएफ की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें अत्याधुनिक हथियारों और एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि पुलिस झंडा दिवस हम लोगों के लिए गर्व और सम्मान का दिवस होता है।
इस दिवस पर हम लोग अपने ध्वज को सलामी देते हैं और सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूरे पुलिस बल को प्रेरणा मिलती है कि और बेहतर काम करें, क्योंकि सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को उत्कृष्ट और उच्च कोटि के कार्य के लिए पुलिस कलर प्रदान किया गया था।
डीजीपी विजय कुमार ने आगे कहा कि ये झंडा हमें याद दिलाता है कि हमें और बेहतर काम करना है। पुलिस को और बेहतर मापदंड स्थापित करना है।
