Kannauj News: रिलायंस और विशाल मेगा मार्ट में खाद्य विभाग का छापा, हलाल प्रमाणित उत्पादों की तलाश
कन्नौज में रिलायंस और विशाल मेगा मार्ट में खाद्य विभाग का छापा।
कन्नौज में रिलायंस और विशाल मेगा मार्ट में खाद्य विभाग ने छापा मारा। हलाल प्रमाणित उत्पादों की तलाश। शॉपिंग मॉल के मैनेजर को हिदायत दी।
कन्नौज, अमृत विचार। प्रदेश सरकार द्वारा हलाल प्रमाणित उत्पादों को प्रतिबंधित किए जाने के बाद छापामार कार्रवाई तेज हो गई है। प्रशासन के निशाने पर बड़ी कंपनियों के शॉपिंग मॉल हैं, जहां भारी मात्रा में हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री होने की संभावना है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में रिलायंस और विशाल मेगा मार्ट में छापा मारा और हलाल उत्पादों की तलाश की। अधिकारियों ने शॉपिंग मॉल के मैनेजरों को हिदायत दी कि यदि प्रतिबंधित उत्पादों को बेचा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य एवं औषधि आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर गुरुवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) उमेश प्रताप, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राठौर, डॉ. अनुज कुमार व सर्वेश कुमार की टीम ने मकरंदनगर स्थित रिलायंस के शॉपिंग मॉल ट्रेंड्स व विशाल मेगा मार्ट में छापा मारा। अधिकारियों ने ग्रोसरी के सभी आइटमों को चेक किया, लेकिन किसी भी उत्पाद पर हलाल प्रमाणन का उल्लेख नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने विशाल मेगा मार्ट में रिफाइंड आयल, बिस्किट, नमकीन, देशी घी, पास्ता, नूडल्स, मैक्रोनी व सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया, वहां भी कोई उत्पाद हलाल प्रमाणित नहीं मिला।
सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री पर जब से रोक लगाई गई है, तब से सभी कंपनियों ने अपने स्टोर से ऐसे उत्पादों को हटा दिया है। उन्होंने शॉपिंग मॉल के मैनेजरों को बुलाकर जानकारी की तथा उन्हें हिदायत दी कि मॉल में किसी भी प्रकार का हलाल प्रमाणित उत्पाद नहीं मिलना चाहिए। यदि बिक्री होता पाया गया तो शॉपिंग मॉल को सील कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur Fire : कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में अचानक लगी आग… यात्रियों में मची अफरा-तफरी
