मुरादाबाद : सट्टेबाजी एवं शराब तस्करी में पांच आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा पुलिस ने अभियान चलाकर चार सट्टेबाजों व एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस कार्रवाई में दरोगा अरफान अली, नितेश सहरावत, तेजराम सिंह, भूपेंद्र सिंह की टीम शामिल रही।

पुलिस ने अभियुक्त सईद पुत्र रौनक अली के कब्जे से सट्टा पर्ची, डायरी, 590 रुपये बरामद किए हैं। सईद अल्वी चौक मुहल्ला पीररौब का रहने वाला है। इसी तरह अभियुक्त अरशद पुत्र बुद्दन से सट्टा पर्ची, डायरी व 450 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी अरशद ताजपुर माफी थाना कटघर का है। अभियुक्त इरफान पुत्र इस्लाम के कब्जे से सट्टा पर्ची, डायरी संग 465 रुपये मिले हैं।

 इरफान किनारे वाली मस्जिद बरबलान का रहने वाला है। नन्ना उर्फ अफजाल पुत्र गुलजार के पास से सट्टा पर्ची व 430 रुपये मिले हैं। गन्ना उर्फ अफजाल कोका शाह की मस्जिद के पास बरबलान के पास का है। पुलिस टीम के लोगों ने बताया कि उन्होंने जरीकेन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त बंटी वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा को दबोचा है। बंटी वर्मा अताई मुहल्ले का रहने वाला है। इसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में एफआईआर दर्ज की है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल दिनेश प्रताप सिंह, शेखर, कांस्टेबल अमरीश कुमार व मुकेश कुमार भी थे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: वैदिक गुप्ता के अपहरण कांड के अभियुक्तों पर लगाया गैंगस्टर

संबंधित समाचार