अयोध्या: मकान में लगी आग, दो लाख रुपए का हुआ नुकसान, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के दौरान हुई घटना 

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण घाट बकसरिया टोला में शुक्रवार सुबह विधुत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों ने एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब दो लाख का नुकसान का अनुमान है।

लक्ष्मण घाट पुलिस चौकी क्षेत्र के बकसरिया टोला में अशोक पांडेय का मकान है। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे उनके घर में शार्ट सर्किट से प्रथम तल के कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते धुएं के गुबार ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। 

परिजन जान बचाकर घर से बाहर निकले। घटना के समय घर में अशोक पांडेय के छोटे बेटे जयकांत पांडेय और उनकी छोटी बहू और दो बच्चे थे। सभी सुरक्षित है।

आग लगने से मचा हड़कंप

शुक्रवार सुबह मोहल्ले में घर में आग लगने की सूचना पर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके अलावा लोग आग को बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।

करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। परिजनों के मुताबिक करीब दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के नितेश शुक्ला ने बताया कि दो गाड़ियों से मौके पर पहुंचकर आप पर काबू पा लिया है। आग शार्ट सर्किट से लगी है।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने लखनऊ बार एसोसिएशन की मान्यता की खत्म, अवध बस अड्डे को लेकर भी कही बड़ी बात

संबंधित समाचार