Unnao News: किशोरी के घर में संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में किशोरी के घर में संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला युवक का शव।

उन्नाव में किशोरी के घर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव लटका मिला। मृतक के पिता ने किशोरी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव की हसनगंज कोतवाली अंतर्गत बक्शी खेड़ा गांव में युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी के घर के बाहर फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देने के साथ जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक के पिता ने किशोरी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

बता दें कि बक्शी खेड़ा गांव निवासी राम प्रसाद रावत के 22 वर्षीय बेटे दीपक का शव संदिग्ध परिस्थिति में गांव की  एक किशोरी के घर के घर के बाहर फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किशोरी के मुताबिक उसके पिता खेत पर काम करने गये हुये थे, इस दौरान वह घर पर अकेली थी।

पड़ोसी युवक दीपक पीछे के रास्ते घर में घुस आया और दरवाजा न खोलने पर फांसी पर लटकने की धमकी देने लगा। जब तक उसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी तब तक युवक ने फांसी लगा ली। बता दें कि युवक दो भाई व तीन बहने थे। जिनमें छोटा भाई रौनक, बहन नेहा, पूजा व पूनम हैं। युवक एक वर्ष पूर्व किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में तीन माह के लिए जेल भी जा चुका है।

हसनगंज कोतवाली प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के घर के पीछे युवक का शव लटका मिला था। उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मृतक के पिता की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुयी है।

ये भी पढ़ें- UP News: CM Yogi से बातचीत के बाद पूर्व सांसद ने समाप्त किया धरना, इस मांग को लेकर रात भर बैठे रहे

संबंधित समाचार