लखनऊ में विधानभवन के सामने युवक ने किया प्रदर्शन, इजराइल के खिलाफ जमकर की नारेबाजी  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को विधानभवन के सामने एक युवक ने इजराइल के विरोध में प्रदर्शन किया। युवक ने हाथ में पोस्टर लेकर फलस्तीन का समर्थन करते हुए इजराइल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि युवक लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्र है। वहीं वह इजराइल और फलस्तीन के बीच हो रहे युद्ध को लेकर विधानसभा के सामने अपना विरोध जताने आया था। इस दौरान युवक ने इजराइल के विरोध में जमकर नारेबाजी की और फलस्तीन का समर्थन करते हुए विरोध जताया।

प्रदर्शन कर रहे युवक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से इजराइल और फलस्तीन के बीच हो रहे युद्ध की वजह से कई मासूम बच्चे मारे जा रहे है, कई महिलाओं के सुहाग उजड़ गए और कई परिवार बिखर गए हैं। इसीलिए इजराइल इस युद्ध को जल्द से जल्द बंद करे। इसी को लेकर हमने यहां प्रदर्शन किया। युवक ने आगे कहा कि इस युद्ध में अमेरिका का हाथ है। अमेरिका ने ही इजराइल को हथियार दिया है। अमेरिकी एक ऐसा देश है जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है।

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी Light & Sound शो का आयोजन, दिखेगी गुरुनानक देव की जीवनी

संबंधित समाचार