रामपुर: आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में 11 दिसंबर को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही तारीखें, आजम खां सीतापुर जेल में बंद

रामपुर, अमृत विचार। चुनाव प्रचार के दौरान आजम खां ने टांडा तहसील क्षेत्र में जनसभा की थी। जहां पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब 11 दिसंबर को इस मामले में फिर से सुनवाई होगी।

बताते चलें कि आजम खां ने टांडा में 2007 में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा की थी। जिसमें उन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। उस समय बसपा नेता धीरज शील की ओर से इस मामले में एससी-एसटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई थी।

मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) में चल रही है। कोर्ट ने 31 अक्टूबर 2021 को आजम खां पर आरोप तय कर दिए थे। मुकदमे में गवाही की प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को कोर्ट खाली होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस मामले में अब 11 दिसंबर को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: ओवरलोडिंग में सीज दो ट्रकों को लेकर चालक फरार, खनन अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार