VIRAL VIDEO: यहां है मौत का स्विमिंग पूल, अचानक से गायब हो जाता है पानी! अंदर जाने वालों की किस्मत होनी चाहिए अच्छी
सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जो बहुत ही अजीबोगरीब होती हैं। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको एक मौत का स्विमिंग पूल दिखाई देगा।
"Pool Of Death" - Queen's Bath Kauai, Hawaii pic.twitter.com/Qpv3TdVjCi
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) November 23, 2023
बता दें इस स्विमिंग पूल में घुसने के लिए आपको सिर्फ स्विमिंग आना ही जरूरी नहीं है बल्कि आपकी किस्मत भी अच्छी होनी चाहिए, या फिर जीवन बीमा कर के ही इसमें घुसना ठीक रहेगा, क्योंकि ये पूल जादुई है और इसमें से अचानक पानी गायब हो जाता है।
बता दें ट्विटर अकाउंट @crazyclipsonly पर अक्सर अजब-गजब वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो अमेरिका के हवाई आइलैंड (Queen’s Bath Kauai, Hawaii) का है। इस वीडियो में एक तालाब नजर आ रहा जो असल में एक समुद्र के पास है। इसके पूल ऑफ डेथ कहते हैं जो क्वीन्स बाथ कुआई में है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसे पूल ऑफ डेथ कहने की क्या वजह है, पर जब आप ये वीडियो देख लेंगे, तो अंदाजा लगा लेंगे।
वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि 3 लोग इस पूल ऑफ डेथ के में खड़े हैं। पहले पानी का स्तर कम होता है। पर अचानक पानी की तेज धार आती है और पानी का स्तर तो बढ़ता ही है, साथ ही लोग भी पानी के साथ ऊपर उठ जाते हैं। वहीं पानी ऊपर उठते ही, धार का फोर्स इतना ज्यादा होता है कि उसमें तैरने वाले लोग सीधे पत्थरों से जाकर टकराते हैं और इस तरह उनकी मौत भी हो सकती है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि अगर वो पूल ऑफ डेथ है तो उसमें घुसने की जरूरत क्या है? वहीं एक ने कहा कि कोई छुट्टियां मनाने यहां जाए और इसमें तैरने लगे!
ये भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: हरी साड़ी में भाभी ने हरियाणवी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस मूव्स ऐसे देखकर आपका भी मचल जाएगा दिल
