Agniveer Admit Card Out: अग्निवीर भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 19 से 29 दिसंबर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया जा रहा है। रैली में लगभग 1000 उम्मीदवार भाग लेंगे, जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) उत्तीर्ण किया है। 

यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं कक्षा पास) ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है। इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों (अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थ नगर) के अभ्यर्थी भाग लेंगे।  सभी सफल उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 24 नवंबर को ही जारी कर दिए गए हैं। 

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे भर्ती रैली के दौरान अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित प्रासंगिक दस्तावेज लाये। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें, क्योंकि सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: दामाद के साथ जा रही बेटी के घर जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

संबंधित समाचार