संत मीराबाई के नाम पर जारी डाक टिकट की प्रयागराज में बिक्री शुरू
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर संत मीराबाई के चित्र वाला डाक टिकट जारी किया था। ये डाक टिकट प्रयागराज डाकघर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।
प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के मुताबिक 'संत मीराबाई की 525वीं जयंती’ पर जारी किए गए पांच रुपये मूल्य वर्ग वाला यह डाक टिकट प्रयागराज प्रधान डाकघर के फिलेटली ब्यूरो में बिक्री के लिए मौजूद है। उन्होने बताया कि देश की स्वतंत्रता के बाद इस डाक टिकट पर स्थान पाने वाली पहली भारतीय महिला मीराबाई थीं, एक अक्तूबर 1952 को दो आने मूल्य का डाक टिकट जारी किया गया था। अब उनकी 525वीं जयंती पर दोबारा 23 नवंबर, 2023 को पांच रुपये मूल्य वर्ग वाला डाक टिकट पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें -वाराणसी: देव दीपावली पर ग्यारह टन फूल से होगी विश्वनाथ धाम की सजावट
