लखनऊ: सात करोड़ रुपए के गबन के मामले में PWD का जेई कानपुर से गिरफ्तार, EOW को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ: सात करोड़ रुपए के गबन के मामले में PWD का जेई कानपुर से गिरफ्तार, EOW को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ। यूपी सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति के तहत ईओडब्ल्यू लखनऊ के निर्देश पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की वाराणसी इकाई ने 7 करोड़ रुपये के गबन के मामले में PWD के जेई गोपाल सिंह कुशवाहा को कानपुर से गिरफ्तार किया है। 

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की वाराणसी इकाई ने एक प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान यूपी सरकार ने गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक क्षेत्र में पर्यटन विकास व सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों  रुपये का बजट आवंटित किया था। आवंटित रुपयों में से करीब सात करोड़ का गबन किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार JE गोपाल सिंह कुशवाहा पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर यूपी राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, भदोही, बनारस में कार्यरत रहा है। 

बताया जा रहा है कि जेई गोपाल सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए EOW की वाराणसी इकाई के एसपी डी. प्रदीप कुमार ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। 

यह भी पढ़ें: कानपुर: बिल्हौर में घात लगाकर बैठे प्रेमी ने प्रेमिका पर किया चाकू और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, मौत, हड़कंप