बरेली: अपनी शादी का कार्ड देकर लौट रहे शिक्षक और भाई की सड़क हादसे में मौत
बरेली, अमृत विचार। रेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में अपनी शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे युवक और उसके फुफेरे भाई की बाइक को बीती रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर दोनों भाइयों की मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
जानकारी के मुताबिक, अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी गांव निवासी 29 वर्षीय संदीप शाही के लालपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। संदीप की शादी रामपुर के मिलक बिलासपुर तय हुई थी और 9 दिसंबर को होने वाली शादी की घर में तैयारियां चल रही थीं। वहीं शनिवार को संदीप शाही थाना क्षेत्र के कुलछा गांव में रहने वाली अपनी बुआ के घर शादी का निमंत्रण देने पहुंचा, जहां से वह अपने फुफेरे भाई 20 वर्षीय प्रीतम को साथ में लेकर सीबीगंज और मीरगंज क्षेत्र में अन्य रिश्तेदारी में दावत देने चला गया।
इस दौरान बीती रात करीब 12 बजे वापस शाही लौटते वक्त फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में माधौपुर रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक समेत सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। इस बीच राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से बरेली शहर के अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया और प्रीतम को भर्ती कर गंभीर हालत में इलाज शुरू किया, लेकिन उसने भी रविवार सुबह दम तोड़ दिया। उधर हादसे की जानकारी मिलने पर दोनों मृतकों के परिजन रात में ही निजी अस्पताल पहुंच गए। साथ ही उनकी मौत के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं हादसे में दोनों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनमा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली:कानपुर शहर में जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए छात्र ने किया शोध
