मुरादाबाद : डेढ़ लाख से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग, पांच टीबी संक्रमित मिले
1,382 संदिग्ध पाए, 441 लोगों का बलगम का टेस्ट हुआ
टीबी मरीज की स्क्रीनिंग करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम।
मुरादाबाद, अमृत विचार। सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान की टीमें घर-घर जाकर कुंडी खटखटा रही है। लक्षणों के आधार पर संदिग्ध टीबी रोगियों की पहचान कर उनके बलगम की जांच कर रही है। टीबी की पुष्टि होने पर 48 घंटे में रोगी के घर पर उपचार प्रदान कर रही हैं। दो दिनों में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हुई। जिसमें टीबी संक्रमित मिले।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एन के कुरैचया ने बताया कि जिले में टीवी रोगी सक्रिय अभियान में लक्षणों के आधार पर 1,58,235 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 1,382 संदिग्ध पाए। इसमें से 441 लोगों का बलगम का टेस्ट किया गया। जिसमें सात टीबी के मरीजों की पुष्टि हुई। इसमें एक का उपचार शुरू कर दिया गया है। बाकि को आगामी 48 घंटे के भीतर उपचार किया जाएगा।
डीपीसी डॉ. मुहम्मद जावेद ने बताया कि 335 टीम लगाई गई है। दो दिनों में 1735 स्थानों पर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की है। बैनर पोस्टर और होडिंग लगा कर टीबी के लक्षण लोगों को बताए जा रहे हैं ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही टीबी रोग की पहचान की जा सके। और टीबी से ग्रस्त रोगी अन्य स्वस्थ लोगों में टीबी का जीवाणु न फैल सके। जो टीबी ग्रस्त हैं उनको उपचार सुगमता से उपलब्ध कराया जाए और पोलियो की तरह टीबी को भी जड़ से समाप्त किया का सके।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं व दलित नेताओं को किया सम्मानित
