बरेली: चौपुला से जिला पंचायत कार्यालय मार्ग अभी तीन दिन और रहेगा बंद

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। पुरानी सीवर लाइन को नई लाइन से जोड़ने के लिए खोदा गया गड्ढा जल निगम की मुसीबत बन गया। दो दिन में पूरा होने वाला काम अभी तक नहीं हो सका है। इसकी वजह से चौपुला चौराहा से जिला पंचायत कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क बंद है।

अभी इस काम में तीन दिन और लगेंगे, इसके बाद ही आवागमन शुरू हो सकेगा। चौपुला चौराहे पर पुरानी सीवर लाइन को नई लाइन में जोड़ने के लिए तीन दिन पहले गड्ढा खोदा गया था। उम्मीद थी कि एक दिन में नई लाइन से सीवर को जोड़कर एसटीपी तक पानी पहुंच जाएगा। जब यह लाइन शिफ्ट की जा रही थी कि तभी पानी की पाइप लाइन में फाल्ट आ गया और लीकेज हो गया।

नगर निगम की टीम इस लीकेज को रोकने के लिए लगी है। जल निगम के सहायक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि जमीन के छह मीटर नीचे तक खुदाई की गई है।अब मेनहोल बनाकर दो-तीन दिन में बंद मार्ग को खोल दिया जाएगा।

इसके बाद सड़क के दूसरे छोर पर नई सीवर लाइन के पास गड्ढा करेंगे। इसके जरिए नई लाइन तक आ सकेंगे। फिर इसे आसानी से नई ट्रंक लाइन से जोड़ा जा सकेगा और पुरानी ट्रंक लाइन को ब्लाॅक कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सड़क के दूसरे छोर पर गड्ढा करने से यातायात पर असर नहीं पड़ेगा। नई सीवर लाइन से जुड़ने से पटेल चौक, घंटा घर और चौपुला चौराहे के आसपास का सीवर का पानी जाने लगेगा और फिर एसटीपी तक आसानी से पानी पहुंच सकेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली:कानपुर शहर में जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए छात्र ने किया शोध

संबंधित समाचार