बरेली: आखिरी दिन होम अप्लायंसेस के स्टालों पर उमड़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली आर्किटेक्ट एसोसिएशन की ओर से बरेली क्लब मैदान में चल रहे तीन दिवसीय बिल्ड एक्सपो में रविवार को घरेलू उपकरण जैसे चिमनी, इंडक्शन ओवन, माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रिजरेटर के स्टॉलों पर भीड़ देखने को मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत एमईएस चीफ इंजीनियर सुभाष चंद्र नेगी ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष शलभ सक्सेना और अन्य पदाधिकारियों ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बरेली में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की सरहाना की।

शाम के सत्र में विभिन्न विद्यार्थियों ने फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसमें कलाकारों ने अपने पार्टनर के मुंह को विभिन्न थीम के आधार पर रंग कर उसे आकर्षक बनाया। शाम के सत्र की शुरुआत कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी वितरित किए गए।

इस दौरान अनुपम स्टूडेंट आर्किटेक्ट पुरस्कार में आकाश दीक्षित को प्रथम पुरस्कार 51 हजार, दूसरा पुरस्कार लखनऊ की अंशराह किदवई को 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार जमीला को 11 हजार रुपये मिला।

फेस पेंटिंग में आरबीएमआई की दीक्षा को प्रथम पुरस्कार, अंशिका यादव को द्वितीय और प्रियंका सिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सांत्वना पुरस्कार रोहित गुप्ता, निशांत आर्या को स्मार्ट वॉच मिली। लकी ड्रा में गौरव कुमार सिंह को मोटर साईकिल, राजू अग्रवाल को एलईडी टीवी, शिवाषिश को ओटीजी अवन, रूपेश बंसल को मिक्सर ग्राइंडर, कमल को टोस्टर मिला।

विभिन्न स्टॉल हुए सम्मानित
इसमें मोस्ट इंफोर्मेटिव स्टॉल कशिका, मोस्ट विजिटेड स्टॉल ऑयस्टर बाथ, मोस्ट टेक्ट सर्वे स्टॉल टोशिबा, मोस्ट इनटरेक्टिव स्टॉल कोहलर, मोस्ट अटरेक्टिव स्टॉल मनीलॉम, मोस्ट पेशिनेट स्टॉल सिम्पोलो, मोस्ट इनोवेटिव स्टॉल वेबिन, मोस्ट यूनिक स्टॉल मिदास, मोस्ट डिजाइन स्टाल वैश्य मार्बल, बेस्ट न्यू कान्सेप्ट स्टाल बजरंग लाइफ स्टाइल को मिला।

ये आर्किटेक्ट रहे मौजूद
इस दौरान बरेली आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सलभ सक्सेना, उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सचिव रजनीश कमल, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह, संयुक्त सचिव प्रग्लाभ अजय, संयुक्त कोषाध्यक्ष अतर सिंह, वरिष्ठ आर्किटेक्ट मंजू गोयल, वरिष्ठ आर्किटेक्ट अनिल सक्सेना, वरिष्ठ आर्किटेक्ट अनुपम सक्सेना, अजय अग्रवाल, योगेंद्र एम सक्सेना, विकास मेहरा, रुकमेश कुमार, नितिन सिंघल, सुमित अग्रवाल, रविंद्र सिंह, पवन भट्ट, सुशील श्रोय, गीता शर्मा, रजनीश कमल, रोहित सिंघल, जितेंद्र शर्मा, गौरव अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, निर्मल बिन्ती, विभोर भारतीय, नेहा भारतीय, अपूर्व अग्रवाल, सोनाली खंडेलवाल, नंद किशोर, वीरा पांडेय, वसीम अख्तर, अभिषेक अग्निहोत्री, शास्त्री बालियान, सुशांत मिश्रा, अभिमन्यु गुप्ता, अक्षय रस्तोगी, प्राशी मित्तल, श्रेयश अग्रवाल, आकांक्षा गर्ग, मोनिका वर्धमान, शोभित अग्रवाल, जसमीत सिंह, अतर सिंह, शुभांगी गौड़, अंकित शर्मा आदि आर्किटेक्ट मौजूद रहे।

विद्यार्थियों के अनुरुप स्कूल बनाने वाली आकांक्षा को मिला बेस्ट आर्किटेक्ट सिविल का खिताब
बिल्ड एक्सपो में एसोसिएशन ने बेस्ट आर्किटेक्ट का भी पुरस्कार दिया। इसे सिविल और इंटीरियर दो श्रेणियों में विभाजित किया। इसमें बेस्ट आर्किटेक्ट सिविल अवार्ड में आकांक्षा गंगवार और इंटीरियर ने सुशांत मिश्रा को प्रथम स्थान मिला।

दोनों ही युवा आर्किटेक्ट को 51 हजार-51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। आर्किटेक्ट आकांक्षा गंगवार ने ड्रीम वेले नामक प्रोजेक्ट पर काम किया। इस प्रोजेक्ट में क्रच यानी स्कूल को विद्यार्थियों की पढ़ाई के वातावरण के अनुरूप तैयार किया गया। इसमें विशेष रंगों का उपयोग किया गया।

इसके साथ ही स्मार्ट क्लास, कलर फुल वालपेपर, कार्टून वाल डिजाइन आदि ने विद्यार्थियों के लिहाज से पढ़ाई के लिए अनुकूल बताते हुए चयनित किया। सुशांत ने गांव थीम का रेस्टोरेंट का डिस्प्ले लगाया। उन्होंने मिट्टी की दीवारें, पानी के खाली मटकों को स्ट्रिप लाइटों से सजावट कर शानदार रेस्टोरेंट तैयार किया। इसके साथ ही यंग आर्किटेक्ट सिविल में अनूप गुप्ता और मिली अग्रवाल को पुरस्कार दिया गया। यंग आर्किटेक्ट इंटीरियर में दूसरा स्थान आकांक्षा गर्ग ने प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें- बरेली:कानपुर शहर में जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए छात्र ने किया शोध

संबंधित समाचार