लखनऊ: ओपी चाचा..., ओपी चाचा... कहते हुए बेसिक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी पहुंचे राजभर के आवास, की यह मांग

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की 69000 शिक्षक भर्ती के तहत 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर सोमवार को आज अभ्यर्थी ओपी चाचा, ओपी चाचा का नारा लगाते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के आवास पर पहुंचे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने न्याय की मांग करते हुए नियुक्ति पत्र की मांग की।

बता दें की ये अभ्यर्थी लखनऊ में पिछले कई दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कभी बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेर रहें है तो कभी बीजेपी का दफ्तर का घेराव कर रहे हैं, लेकिन कोई समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। बीते दिनों 69000 शिक्षक अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आवास पर पहुंचे थे और धरना दिया था।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शिक्षक अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनको आश्वासन भी दिया था लेकिन आज फिर अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने ओमप्रकाश राजभर के आवास का किया घेराव किया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा साहिब पहुंचे सीएम योगी, कहा- सिख गुरुओं ने मुगलों से की देश की रक्षा!

संबंधित समाचार