Banda: वादी से 50 हजार वसूलने के बाद 1.50 लाख की और कर रहे थे मांग, कोर्ट के आदेश पर चौकी इंचार्ज सहित पांच पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में चौकी इंचार्ज सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

बांदा में पुलिसकर्मी ने वादी से 50 हजार रुपये वसूलने के बाद 1.50 लाख की और मांग कर रहे थे। इस पर कोर्ट के आदेश पर चौकी इंचार्ज सहित पांच पर एफआईआर दर्ज की गई।

बांदा, अमृत विचार। चौकी इंचार्ज सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। चौकी इंचार्ज पर अवैध वसूली का आरोप लगा। दो लोगों के साथ मिलकर वसूली करने का आरोप लगा। वादी को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता ने 50 हजार रुपये वसूले थे। धमकी देते हुए हवालात में बंद किया था।

पीड़ित से डेढ़ लाख रुपए की और की मांग जा रही थी। न देने पर झूठे केस में जेल भेजने की पुलिसकर्मी धमकी दे रहा था। विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता पर कोर्ट की मदद से मुकदमा दर्ज कराया। पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के विश्वविद्यालय पुलिस चौकी का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद

संबंधित समाचार