ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने दिया 40 नई फ्रेंचाइजी, कंपनी के स्वामित्व वाले खुदरा दुकानों का किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने 40 नई फ्रेंचाइजी और कंपनी के स्वामित्व वाली खुदरा दुकानों के उद्घाटन के साथ देशव्यापी विस्तार की अपनी योजना की सोमवार को घोषणा की।

ये भी पढ़ें - नासिक: दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

इस विस्तार के साथ कंपनी ने इस साल 100 से अधिक नए स्टोर के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ाई, जिससे ग्राहकों को पूरे भारत में 56,000 से अधिक स्थानों पर माल भेजने में मदद मिलेगी। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में यह विस्तार पूरे देश में ब्लू डार्ट की पहुंच को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ब्लू डार्ट के प्रबंध निदेशक बाल्फोर मैनुअल ने कहा कि कंपनी रणनीतिक रूप से नए स्टोर जोड़कर अपनी पहुंच का विस्तार कर रही है। मैनुअल ने कहा, ‘‘ इस कदम का मकसद न केवल ग्राहक सुविधा को बढ़ाना है बल्कि देश के दूरदराज इलाकों में अंतिम छोर तक लॉजिस्टिक सेवा को मजबूत करना भी है।’’ ब्लू डार्ट एक्सप्रेस देश में 56,000 से अधिक स्थानों पर समान पहुंचाने की सेवा प्रदान करता है। 

ये भी पढ़ें - भरतपुर: निजी बस पलटने से एक दर्जन यात्री घायल

संबंधित समाचार