लखनऊ : डॉ. दिव्या मेहरोत्रा को मरणोपरांत मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
लखनऊ, अमृत विचार। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये योगदान को लेकर स्वर्गीय डॉ. दिव्या मेहरोत्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह एसोसिएशन ऑफ ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की तरफ से रविवार को दिल्ली के एक निजी होटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया है। स्वर्गीय डॉ. दिव्या मेहरोत्रा की ओर से उनके पति डॉ. पंकज मेहरोत्रा और उनकी बेटियों परिखा व पखुंड़ी ने अवार्ड प्राप्त किया है।
दरअसल, दिल्ली में बीते 23 नवंबर से एसोसिएशन ऑफ ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की तरफ एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। जिसमें यह अवार्ड स्वर्गीय डॉ. दिव्या मेहरोत्रा को मिला है।

बता दें कि स्वर्गीय डॉ. दिव्या मेहरोत्रा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में दंत संकाय स्थित मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग में बतौर प्रोफेसर तैनात थीं। डॉ. दिव्या ने चिकित्सा के क्षेत्र में कई शोध किये थे। जिसका फायदा आज भी मरीजों को मिल रहा है। डॉ. दिव्या का इसी साल अप्रैल महीने में ब्रेन कैंसर के चलते निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: ओपी चाचा..., ओपी चाचा... कहते हुए बेसिक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी पहुंचे राजभर के आवास, की यह मांग
