अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्थाई सुरक्षा समिति की आज महत्वपूर्ण बैठक, एडीजी सुरक्षा रहेगें मौजूद
अयोध्या, अमृत विचार । स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक आज मंगलवार को राम जन्मभूमि परिसर में होगी। प्राण प्रतिष्ठा के पहले राम मंदिर और अयोध्या की सुरक्षा के बनाये जा रहे नए नए प्लान को लेकर गंभीर चर्चा होगी। बैठक सुबह 10 बजे से राम जन्मभूमि कार्यशाला में होगी।
बैठक की अध्यक्षता एडीजी सुरक्षा करेंगे। इसके अलावा बैठक में एडीजी जोन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आईजी, एसएसपी, पीएसी, सीआरपीएफ सहित खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेगें। बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि रामलला और अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा का नया मास्टर प्लान बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी सुरंग हादसा: रैट माइनर्स की टीम ने अब तक की 5 मीटर की खुदाई, वर्टिकल ड्रिलिंग 42 मीटर तक पूरी
