शीतकालीन सत्र 2023 : काला कपड़ा लेकर साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा विधायक जाहिद बेग, बीजेपी पर बोला हमला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानमंडल का चार द‍िवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं विधानमंडल के सत्र में शामिल होने से पहले भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग काला कपड़ा लेकर साइकिल से विधानसभा पहुंचे। इस दौरान सपा विधायक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही सदन में मोबाइल, पोस्टर बैनर के बैन को लेकर विरोध जताया। 

बता दें कि मंगलवार यानी आज से विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। वहीं इस सत्र में समाजवादी पार्टी जनता से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरेगी। ऐसे में सपा सदन में जातीय जनगणना, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर दिखेगी।

वहीं सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायक जाहिद बेग साइकिल से विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काला कपड़ा और पोस्टर लगाए हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा विधायक जाहिद बेग ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के मुद्दों को उठाने के लिए तैयार है। लोकतंत्र विरोधी सरकार को विधानसभा में सबक सिखाने के लिए तैयार है। वहीं उन्होंने सदन में मोबाइल, पोस्टर और बैनर के बैन वाले सवाल पर कहा कि ये लोग लोकतंत्र को दबाना चाहते है और बहुत से तरीके है हम जनता की आवाज को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : शीतकालीन सत्र के पहले बोले सीएम योगी-सदन की गरिमा को बनाए रखना जरूरी

संबंधित समाचार