लखनऊ : कल आयोजित होगी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, दिखेगी छात्रों की प्रतिभा
लखनऊ, अमृत विचार। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में कक्षा 6 से 12 तक बच्चों की प्रतिभा देखने को मिलेगी। 29 नवम्बर को लखनऊ के राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली इस विज्ञान कांग्रेस में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया जनपद स्तरीय इस बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया राजकीय इंटर कालेज निशातगंज में पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजन किया जाएगा। इसमें 10 से 17 वर्ष के विद्यार्थी क्रमशः 10 से 14 वर्ष आयु को जूनियर वर्ग एवं 14 से 17 आयु को सीनियर वर्ग में अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करेंगे। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, जिला विज्ञान क्लब समन्वयक की भूमिका निभाएंगे। डॉ दिनेश कुमार ने बताया इस वर्ष के कार्यक्रम में अधिकांश प्रतिभागी स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितन्त्र को समझना विषय पर प्रस्तुत देंगे। उन्होंने बताया सभी प्रस्तुत प्रोजेक्ट में से उत्कृष्ट को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : शीतकालीन सत्र के पहले बोले सीएम योगी-सदन की गरिमा को बनाए रखना जरूरी
