Auraiya News: शादी से छह दिन पहले एयरफोर्स जवान की मौत, पुलिस बोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारण होगा स्पष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में शादी से छह दिन पहले एयरफोर्स जवान की हार्ट अटैक से मौत।

औरैया में शादी से छह दिन पहले एयरफोर्स जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

औरैया, अमृत विचार। अछल्दा थाना क्षेत्र के छछुंद गांव निवासी अंशु पुत्र श्याम शरण उम्र 25 साल एयरफोर्स गुजरात मे नौकरी कर रहा था। 4 दिसम्बर को शादी होने की वजह से 24 नवंबर को अपने मामा जयपाल के यहां आया था।युवक बचपन से अपनी माँ के साथ मामा के ही यहाँ (छछुंद) में रहता है। युवक के मामा जयपाल ने बताया कि चार दिसंबर को झींझक से शादी होनी थी। जिसकी घर पर तैयारी चल रही थी।

सोमवार रात खाना खाकर सोने के लिए लेट गए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे अंशु ने अपनी माँ(श्री देवी) ओर मामा को जगाया ओर कहा कि घबराहट हो रही है। मामा ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई। एम्बुलेंस से सीएचसी अछल्दा उपचार के लिये लेके जा रहे थे, तभी रास्ते में दम तोड़ दिया।

परिजनों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। थानाप्रभारी रुद्रप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- Kannauj: वाहन ने बाइक में मारी टक्कर... एक की मौत व दूसरा घायल, शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे

संबंधित समाचार