बहराइच में पारले चीनी मिल की नई पहल, दुर्घटना से बचाने को 458 वाहनों पर लगवायी रिफ्लेक्टर पट्टी
बहराइच, अमृत विचार। ठंड के दौरान कोहरे व धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से पारले चीनी मिल परसेंडी कैसरगंज ने एक अनूठी पहल की है। मिल की तरफ से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर चालू पेराई सत्र के दौरान गन्ना ढुलाई करने वाले 10 ट्रकों व 410 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफलेक्टर पट्टी/रेडियम पेन्ट लगाया गया है।
जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद में स्थित चीनी मिलों में गन्ना ढुलाई कार्य के लिए सम्बद्ध वाहनों तथा गन्ना कृषकों की ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर पट्टी तथा रेडियम पेन्ट लगवाये जाने के निर्देशों के अनुपालन में पारले चीनी मिल द्वारा 458 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए है। शुक्ल ने बताया कि पारले चीनी मिल अधिकाधिक वाहनों पर रिफलेक्टर पट्टी तथा रेडियम पेन्ट लगाये जाने के उद्देश्य से पेराई सत्र के 100 लीठर रेडियम पेन्ट एवं 10000 स्टीकर की आपूर्ति के आदेश दिये गये हैं।
ये भी पढ़ें -तेजस्वी यादव पर ब्रजेश पाठक का पलटवार, कहा- यूपी अपने लोगों को नौकरी देने में सक्षम
