अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर की सुरक्षा का लागू होगा नया प्लान, अभेद्य सुरक्षा से होकर गुजरेंगे श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बैठक में स्थाई सुरक्षा समिति ने 40 करोड़ की लागत से लगने वाले विभिन्न सुरक्षा उपकरणों को दी मंजूरी

अयोध्या, अमृत विचार। प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर की सुरक्षा का नया प्लान लागू कर दिया जाएगा। 5 जनवरी से श्रद्धालु अभेद्य सुरक्षा के बीच से होकर रामलला का दर्शन कर सकेंगे। राम जन्मभूमि परिसर की स्थाई सुरक्षा समिति की मंगलवार को हुई एक दिवसीय बैठक में 40 करोड़ की लागत से लगने वाले विभिन्न सुरक्षा उपकरणों को मंजूरी दे दी गई है।

मंदिर की स्थाई सुरक्षा समिति बैठक के पहले परिसर में बनाए जा रहे सुरक्षा प्वॉइंट और जन्मभूमि पथ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ट्रस्ट कार्यालय विश्वामित्र आश्रम में एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में लगाई जा रहे सुरक्षा के उपकरण और अलग-अलग घेरों में बनाई जा रही व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि राम मंदिर की सुरक्षा प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अभेद्य होगी। सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरणों से भी सज्जित किया जा रहा है।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में आरजेबी परिसर सुरक्षित रहे इसको लेकर चर्चा की गई है। सिक्योरिटी प्लान के तहत शासन ने जो धनराशि दी है, जो आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं, उनकी प्रगति पर चर्चा हुई। 22 जनवरी के लिए सब तैयारियां कर रहे हैं। सुरक्षा चाक चौबंद रहे, इसको लेकर लगातार सतर्क हैं।

सुरक्षा उपकरणों के लिए 40 करोड़ मिले थे। आने वाले समय के लिए ओवरऑल सुरक्षा प्लान भेजा गया है। फिलहाल शासन से जो व्यवस्था कर दी गई है वह पर्याप्त है। रामजन्मभूमि में प्रवेश व निकासी कहां होगी, मूवमेंट प्लान कैसा होगा। वीआईवी को कैसे आएंगे-जाएंगे, रूट डायवर्जन किस तरह किया जाए इस पर भी चर्चा हुई है।

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्रा ने बताया कि 5 जनवरी की तिथि तय की गई है। तब तक सभी उपकरणों को लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद से आने वाले तीर्थ यात्री उन सुरक्षा मानकों के बीच से गुजर करके दर्शन के लिए जाएंगे। अलग-अलग कई विषयों पर मंथन करने के बाद यह तय किया गया है। बैठक में एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, एसएसपी राजकरण नय्यर समेत डीआईजी सीआरपीएफ, डीआईजी पीएसी, खुफिया विभाग के अधिकारी व राममंदिर के ट्रस्टी आदि मौजूद रहे।

अयोध्या को लगातार सर्विलांस पर रखेंगे

आईजी परिक्षेत्र प्रवीण कुमार ने बताया कि समारोह के दौरान सुरक्षा के चतुर्दिक प्रबंध किए जा रहे हैं। आर्टीफिशियल इंटीलिजेंस का भी सहारा लेते हुए पूरी अयोध्या को लगातार सर्विलांस पर रखेंगे। सभी एजेंसियां अलग-अलग तरीके से काम कर रही है। सीआपीएफ, एसएसएफ, पीएसी अपने-अपने तरीके से काम कर रही है। तीन घेरे सुरक्षा के रहेंगे। कुछ अदृश्य घेरे भी रहेंगे। उत्साही, श्रद्धालु व भक्तों को बेहतर इतजाम मिले इसके लिए सुरक्षाकर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुरक्षा व सत्कार एक साथ हो सके।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी : निर्माणाधीन सड़क पर पड़े केमिकल से फिसली बाइक, पूर्व प्रधान की मौत

संबंधित समाचार