पीलीभीत: मूकबधिर युवती से शोहदे ने की छेड़छाड़, इशारे कर बताई वारदात, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: मूकबधिर युवती से शोहदे ने की छेड़छाड़, इशारे कर बताई वारदात, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार: घर पर अकेली मूक बधिर युवती से गांव के ही शोहदे ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की। आहट पर लोगों के जमा होने पर धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने भाई से मिली तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज कराई रिपोर्ट में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन बोल नहीं पाती है। 21 नवंबर की रात बहन घर पर अकेली थी।

इस बीच गांव का ही रहने वाला बाबूराम घर में घुस आया और बहन को पकड़ लिया। अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की गई। बहन से किसी तरह खुद को बचाया। आहट पर आसपास के लोगों के जमा होने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। घटना का पता चलने पर जब वह घर गए और जानकारी की तो बहन ने इशारा करके घटना समझाई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ननिहाल आई किशोरी को फुसलाकर ले गया खलेरा भाई, रिपोर्ट दर्ज