रामपुर : रुपयों के विवाद में युवक को पीटा, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर,अमृत विचार। रुपयों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों ने युवक को पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
केमरी थाना क्षेत्र के चकिया हयातनगर निवासी इरफान का कहना है कि 28 नवंबर को रात को रास्ते में रोक कर आरोपी शाहवेज और उसके साथियों ने मिलकर गाली-गलौच करते हुए रुपयों के लेन-देन को लेकर पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : सड़क हादसे में चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत, मचा कोहराम
