लखनऊ: अनुपूरक बजट पर बोले Shivpal Yadav, कहा- आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी है...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की घोषणा की थी। वहीं दूसरे दिन बुधवार को सदन में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश कर रही है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जनता के छलावा कर रही है। वहीं सत्र शुरू होने से पहले शिवपाल यादव ने अनुपूरक बजट को आंकड़ों की बाजीगरी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी है।
वहीं शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि योगी सरकार बजट खर्च नहीं कर पा रही है। सिर्फ जनता के साथ धोखा कर रही है। प्रदेश की सरकार में किसी भी विभाग का बजट 50 प्रतिशत से ज्यादा खर्च नहीं हुआ है। ऐसी में यूपी सरकार सिर्फ जनता के साथ छलावा कर रही है।
आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी है।#अनुपूरक_बजट
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) November 29, 2023
यह भी पढ़ें: लखनऊ: रालोद में पड़ी दरार, तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों के इस्तीफा से मचा हड़कंप
