Etawah News: सफारी में फिर बिगड़ी शेर केसरी की सेहत, कई चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में हो रहा इलाज
इटावा में सफारी में फिर बिगड़ी शेर केसरी की सेहत।
इटावा में सफारी में फिर शेर केसरी की सेहत बिगड़ी। कई चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज हो रहा।
इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क में कुछ दिनों से केसरी के स्वास्थ्य में फिर बिगड़ने लगी है। कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे बब्बर शेर केसरी के इलाज में देश के ख्यातिलब्ध वन्य जीव चिकित्सा विशेषज्ञों का परामर्श लेकर इलाज किया जा रहा है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है।
सफारी प्रशासन ने बताया है कि इसके साथ ही सफारी पार्क के बब्बर शेर बाहुबली में मेगा कोलन की समस्या के चलते पिछले कई दिनों से उसके द्वारा पूर्ण रूप से आहार नहीं लिया जा रहा है। इलाज सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।
विशेषज्ञ परामर्श के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली, पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा, कानपुर प्राणी उद्यान, उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सा विशेषज्ञों का सहयोग लिया जा रहा है। प्रभारी निदेशक डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया है कि दोनों शेरों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है।
