लखीमपुर-खीरी : अंतर्राज्यीय शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शहर में हुई पांच चोरियों के खुलासे का दावा, 2.88 लाख रूपये बरामद 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचारः सदर कोतवाली पुलिस ने शहर में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के एक अभियुक्त को 2,88,000 रुपये (दो लाख अठ्ठासी हजार रुपये), जेवरात, चोरी की घटनाओं में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इस गिरोह द्वारा शहर में पांच चोरी की वारदात किए जाने का खुलासा किया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

पिछले एक पखवाड़े के दौरान शहर के मोहल्ला शास्त्रीनगर, राजाजीपुरम, छाउछ, पंजाबी कालोनी, आवास विकास आदि में ताबड़तोड़ कई चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिससे पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे थे। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने प्रेसवार्ता में बताया कि चोरी की घटनाआंें का खुलासा करने के लिए कोतवाली सदर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित की गई थी।

टीम ने सुरागरसी के जरिए मंगलवार की देर रात रवही नहर पुल से एक अभियुक्त आलम उर्फ कल्लू पुत्र अबूसहमा निवासी ग्राम भदेवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर स्थायी पता मोहल्ला आजादनगर कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से मोहल्ला आवास विकास निवासी संजीव सिंह चौहान के घर से हुई चोरी से संबंधित 25,000 रुपये, सुंदरपुरम पंजाबी कालोनी निवासी अमित कुमार राजपूत के घर से हुई चोरी में से 55,000 रुपये, मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी पीडब्ल्यूडी जेई विकास यादव के घर से हुई चोरी में से एक लाख रुपये, ग्राम छाउछ निवासी विजय कुमार के घर से हुई चोरी में से 1,08,000 रुपये, मोहल्ला राजाजीपुरम निवासी प्रकाश चंद्र के घर से हुई चोरी में से नौ सिक्का सफेद धातु, दो जोड़ी पायल, एक जोडी खड़वा बच्चे के सफेद धातु बरामद हुए हैं।

पकड़े गए अभियुक्त के पास से चोरी की घटनाओं में प्रयोग की गई कार स्विफ्ट और आला नकब, पिट्ठू बैग व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ है। अभियुक्त आलम उर्फ कल्लू को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। 

गैंग में छह शातिर चोर शामिल, त्योहारों के आसपास घरों को बनाते हैं निशाना: खुलासा करने वाली टीम में शामिल एसएसआई सुनीत कुमार ने बताया कि यह गैंग विभिन्न शहरों में चार पहिया वाहन व मोटर साईकिलों से घूमकर रात्रि में ताला बंद घरों को चिन्हित करते हैं, जिसके बाद बंद घरों में नकब लगाकर जेवरात व नगदी चोरी करते हैं। इस गैंग का मुख्य सरगना कासिम है।

गिरफ्तार अभियुक्त आलम उर्फ कल्लू थाना थानगांव जिला सीतापुर का हिट्रीशीटर है। इस गैंग में कुल छह सदस्य शामिल हैं। इस गैंग के सदस्यों द्वारा पहले दिन में रिहायशी कालोनियों मे पहले मोटरसाइकिल से रेकी की जाती है और उसके बाद रात्रि में चार पहिया/दो पहिया वाहनों से अपने साथियों के साथ आकर पुनः उन घरों की दो बार रेकी करते थे।

यदि ताला बंद मिलता है, तो देर रात एक बजे से चार बजे के बीच घर का ताला तोड़कर चोरी कर लेते हैं। सभी सदस्य लोहे की मजबूत राड से ताला तोडने माहिर हैं। चोरी करते समय चार पहिया वाहन को चिन्हित घर से थोड़ी दूर पर खड़ी करते हैं। इस गैंग के पास दो-तीन चारपहिया वाहन हैं, जिनको आपस में अदल-बदल कर चोरियों में प्रयोग करते हैं। इस गैंग के ज्यादातर सदस्य चार पहिया वाहन चलाना जानते है।

इस गैंग में एक सदस्य हमेशा पिठ्ठू बैग लिए रहता है, जिसमें आला नकब का सामान रहता है और चोरी करने के बाद नगदी व जेवरात उसी बैग में भरकर ले जाते हैं। ये सभी सदस्य जनपद सीतापुर के थाना थानगांव व तम्बौर के मूलरुप से रहने वाले है। ज्यादातर चोरियां ये त्योहारों के समय जैसे दशहरा, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, होली के आसपास करते हैं।

चोरी करते समय मोबाइल का प्रयोग करने से बचते है और अपना सिम एक महीने के अंदर बदल देते हैं। चुराए गए सामान को ज्यादातर रेउसा के सोनार संजय रस्तोगी को ही बेचते हैं। संजय रस्तोगी पहले भी चोरी का माल खरीदने में जेल जा चुका है। यह गिरोह लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, नैनीताल में ज्यादातर सक्रिय रहते हुए चोरियां कर चुके हैं। इस गिरोह के सदस्यों पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए गुजरात, मुंबई जाकर अपने रिश्तेदारों के यहां रुकते हैं। 

हिस्ट्रीशीटर आलम उर्फ कल्लू का अपराधिक इतिहास :अभियुक्त आलम उर्फ कल्लू के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 22 मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें चोरी करने, बलवा करने, हत्या का प्रयास करने आदि गंभीर आरोप हैं। सीतापुर के थाना महमूदाबाद, थाना थानगांव में आठ, थाना बिसवां में एक, थाना मडियावं जिला लखनऊ में चार, थाना विकासनगर जिला लखनऊ, थाना हसनगंज जिला लखनऊ, थाना विकासनगर जिला लखनऊ, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी में पांच मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: हिंसक बाघिन का कानपुर के चिड़ियाघर में होगा नया आशियाना 

संबंधित समाचार