रायबरेली: गली के कुत्तों ने मासूम बच्ची पर किया हमला, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सरेनी/रायबरेली, अमृत विचार। बुधवार को सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्ची पर हमला बोल कर घायल कर दिया। आसपास के लोग मासूम की चीख पुकार सुनकर दौड़े तब उसकी जान बच पाई। मासूम को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे भूप सिंह का पुरवा गांव का है।

जहां शिवन्या पुत्री संजय (उम्र 7 वर्ष) खेतों में बकरी चराने के लिए गई थी, तभी दो आवारा कुत्तों ने मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया। कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़कर मासूम बच्ची को कुत्तों से बचाया और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सरेनी ले गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के रवाना हुआ रथ

संबंधित समाचार