लखनऊ: होटल बुलाकर युवक का एटीएम छीन निकाले 86 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान में जुटी विभूतिखंड पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार। आरोपी ने मोबाइल फोन पर बात कर झांसे में लेकर युवक को होटल में बुलाया। जहां पर पीड़ित के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीटा और एटीएम छीन कर 86 हजार रुपये निकाल लिये। आरोपियों के चंगुल से निकले युवक ने पुलिस से घटना की शिकायत की है।
विभूतिखंड थाने में इंदिरानगर निवासी युवक ने तहरीर दी। बताया कि अनजान नंबर से मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। जिसमें गूगल की एक साइट नहीं चलाने की चेतावनी लिखी थी। इसके बाद उसी नंबर से काल आई। उधर से बोलने वाले युवक ने धमकाते हुए मिलने के लिये बुलाया, नहीं पहुंचने पर खामियाजा भुगतने की धमकी दी।
उसके कहने पर एक होटल में रूम बुक कराकर पहुंचा। रूम में एक युवक मौजूद था, अंदर पहुंचते ही चार अन्य युवक आ गये। जहां पर मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल करने धमकी दी। इसके बाद एटीएम छीन कर आरोपी फरार हो गये। कुछ समय बाद आरोपियों ने बैंक खाते से 86 हजार रुपये निकाल लिये। मैसेज आने पर बैंक खाते से रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई।
पीड़ित ने आरोपियों के पास आपत्तिजनक फोटो आदि होने की बात कहते हुए जानमाल को खतरा बताया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया सुमित राजपूत व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : हत्या के दोषी पिता पुत्र को आजीवन कारावास, लगा अर्थदण्ड
