लखनऊ: बाइक सवार बदमाश युवती का पर्स लूटकर फरार, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर इलाके में बाइक सवार बदमाश बुधवार रात युवती का पर्स लूटकर फरार हो गये। पीड़िता दुकान पर काम करने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान घटना का शिकार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।

थाना अंतर्गत विवेकखंड निवासी शेष मती वर्मा पत्नी उमाकांत वर्मा ने बताया कि गोमती प्लाजा में उनकी दुकान है। रोज की तरह ही बुधवार रात दुकान बंद कर पैदल घर जा रही थी। रास्ते में आर्यन होटल के पास पहुंची थी। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश बगल में पहुंचे। जब तक कुछ समझ पाती बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने हाथ से पर्स लूट लिया।

चीख पुकार मचाने पर जब तक आसपास के लोग पहुंचे बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़िता ने बताया कि पर्स में दुकान के रुपये, मोबाइल और अन्य सामान था। इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: होटल बुलाकर युवक का एटीएम छीन निकाले 86 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार