सिलक्यारा टनल हादसे के श्रमिकों से CM योगी ने किया संवाद, 17 दिनों के हालात पर हुई बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे यूपी के आठ श्रमिकों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवाद किया। अब से कुछ देर पहले सीएम ने ने अपने सरकारी आवास पर सभी श्रमिकों से बारी-बारी बात की। अपनी बातचीत में उन्होंने 17 दिनों तक सुरंग में फंसने के दौरान आने वाली परेशानी और मुसीबतों के बारे में बताया। मजदूरों ने सीएम से कहा कि यूपी के अधिकारियों ने न केवल परिजनों से बात कराई बल्कि उन्हें बाहर निकलने के लिए भी हर संभव प्रयास किया। 

मजदूरों ने कहा कि हमे कोई भय नहीं लगा क्योंकि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में हमे जानकारी दी जा रही थी। इसके आलावा श्रमिकों ने कहा कि हमे विश्वास नहीं हो रहा कि आज हम सीएम के सामने बैठे हैं और वो हमारे कुशलक्षेम के बारे में पूछ रहे हैं। सीएम योगी ने सभी श्रमिकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया। इन श्रमिकों में श्रावस्ती के अंकित, राम मिलन, सत्यदेव, संतोष, जयप्रकाश, राम सुंदर, लखीमपुर खीरी के मंजीत और मिर्जापुर के अखिलेश कुमार शामिल थे ।

श्रमिकों ने कहा कि उन्होंने हिम्मत कभी नहीं हारी। सभी साथी एक दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे और हमें यकीन था कि हम बाहर जरूर आएंगे। श्रमिकों के परिजनों ने कहा कि हम आज अपने बच्चों को वापिस पाकर बेहद प्रसन्न हैं और इसके लिए योगी सरकार बधाई की पात्र है। 

ये भी पढ़ें - Agra IT Raid : मुंशी पन्ना के ठिकानों पर टीम कर रही छापेमारी, टैक्स चोरी का मिला है इनपुट  

संबंधित समाचार