Banda Fire: फुटवियर में भीषण आग से नकदी समेत 20 लाख का माल जलकर खाक, दमकल के देरी से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में फुटवियर में भीषण आग से नकदी समेत 20 लाख का माल जलकर खाक हो गया।

बांदा में फुटवियर में भीषण आग से नकदी समेत 20 लाख का माल जलकर खाक हो गया। घटना से दो घंटे देरी से दमकल के पहुंचने पर लोगों में आक्रोश है।

बांदा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के औगासी रोड में स्थित जेके फुटवियर में गुरुवार को देर शाम शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान में रखा 50 हजार रुपये नकद समेत 20 लाख रुपये कीमत का माल खाक हो गया। दमकल न आने पर आसपास के लोगों ने नजदीक के नाले के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटा बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी महज रस्म अदायगी कर लौट गए। ग्रामीणों में आक्रोश रहा। 

कस्बे के औगासी रोड निवासी जितेंद्र कुमार की दुकान रोड में ही रावण मैदान के पास जेके फुटवियर व जनरल स्टोर के नाम से है। दुकान में जूते चप्पल का माल भरा था। जितेंद्र शाम को अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था। इस बीच उसकी दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। मोहल्लेवासियों ने देखा तो दुकानदार को खबर दी। दुकानदार मौके पर पहुंचा उसने पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने बांदा अग्निशमन केंद्र में सूचना दी। यहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ी रवाना की गई, लेकिन रात नौ बजे तक वह नहीं पहुंच पाई। मजबूरी में आसपास के लोगों ने नजदीक के नाले से पानी डालकर आग पर काबू पाया और आसपास के मकान व प्रतिष्ठान बचा लिए। दुकानदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान में 50 हजार रुपये रखे थे। वह जल गए।

इसके अलावा लगभग 20 लाख रुपये का जूता चप्पल, मोजा, बेल्ट व अन्य सामान जल गया। कस्बावासियों का कहना है कि जिले की बबेरू तहसील बड़ी होने के बावजूद भी यहां एक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद नहीं रहती है। अग्निकांड की घटना होने पर जिला मुख्यालय दमकल आती है। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है।

ये भी पढ़ें- Etawah News: पत्नी की हत्या में कोर्ट ने आरोपी पति को सुनाई उम्रकैद की सजा… जुर्माना भी लगाया

संबंधित समाचार