बरेली कॉलेज गेट के पास छात्र को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज गेट के पास कुछ लड़कों का एक छात्र को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन बाद में उनके बीच समझौता हो गया।

जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले बरेली कॉलेज के गेट पर एक छात्र का किसी बात को लेकर कॉलेज की ही कुछ छात्रों से विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने छात्र को घेर लिया और जमकर लाठी-डंडे बरसाने लगे। इस दौरान छात्र बचने के लिए इधर-उधर भगता रहा, लेकिन वह नहीं रुके और उस पर डंडों से हमला करते रहे।

ये देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन किसी ने छात्र को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। लेकिन इस बीच किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो बना लिया, जोकि सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं घटना के बाद दोनों पक्षों में एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। 

इसको लेकर इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि तीन दिन पहले कुछ छात्रों में विवाद हो गया था। लेकिन बाद में दोनों ही पक्षों के बीच समझौता हो गया और वह किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- VIRAL DANCE VIDEO: भाभी ने 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस कर सोशल मीडिया पर लगाई आग, कातिल अदाओं ने लूटा सभी का दिल

संबंधित समाचार