सीतापुर: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार ससुर की मौत, बहू घायल
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना बिसवन अंतर्गत शनिवार को वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार थाना रेउसा के ग्राम कालीमापुर निवासी प्रगट सिंह अपनी बहू गुरविंदर कौर को अमृतसर भेजने के लिए रेउसा से बिसवन आ रहे थे। इस बीच शीतला माता मंदिर के पास बाइक और डीसीएम वाहन की टक्कर हो गई।
जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवन लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परगट सिंह (60) को मृत घोषित कर दिया गया और उसकी बहू गुरविंदर सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: चालक महासंघ प्रतिनिधिमण्डल को अपर मुख्य सचिव का आश्वासन, मांगों पर जताई सहमत
