Animal : आलिया भट्ट ने रणबीर पर लुटाया प्यार, बोलीं- आपने अपनी परफॉर्मेंस से हमें आश्चर्यचकित कर दिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रणबीर की फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। वहीं शनिवार को आलिया भट्ट-रणबीर की बेटी ने चलना सीखा।आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने पति और बेटी राहा के लिए खूबसूरत सा पोस्ट लिखा है। पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें रणबीर फैंस से घिरे दिख रहे हैं। दूसरी फोटो में वो राहा को गोद में लिए हुए किताब पढ़ते दिख रहे हैं, जिसमें लिखा हुआ है कि आई लव मॉय डैड।

https://www.instagram.com/p/C0Vsqtli4EK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1fbb5e44-679b-4821-a7ae-22dd73d47042&img_index=1

आलिया ने रणबीर को उनकी फिल्म की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा- हर उस चीज के लिए जो आप ऑन और ऑफ कैमरा हैं। शांति और प्यार के लिए जो आप अपनी कला को देते हैं और उस व्यक्ति के लिए जो आप अपने परिवार को देते हैं। एक कलाकार के तौर पर आपने जो मेहनत की... सचमुच हमारी बेटी को पहला कदम उठाने में हेल्प करने के लिए। आपने अपनी परफॉर्मेंस से हमें आश्चर्यचकित कर दिया है। मेरे लिटिल एनिमल को बधाई हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'एनिमल' ने पहले दिन करीब 61 करोड़ का बिजनेस किया है। 

ये भी पढ़ें : 'काश आज ऋषि जी यहां होते', एनिमल में बेटे रणबीर की परफॉर्मेंस देख भावुक हुई नीतू कपूर

संबंधित समाचार